कोरोना के खौफ को भगाने के लिए मरीज ने क्वारंटीन सेंटर में बजाई ऐसी बासुरी, डांस करते हुए वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण के रिकार्ड 49,310 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 12,87,945 हो गयी तथा 740 मरीजों की मौत से कुल मृतक संख्या 30,601 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,26,167 सक्रिय मामले हैं। इसी बीच असम से हौंसले को बढ़ाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज ने मुश्किल समय में असम के क्वारंटीन सेंटर में बासुरी बजाई। इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मरीज के हाथ में बासुरी है और वो बड़े ही शानदार तरीके से बजा रहा है। जिसको सुनकर बाकी मरीज भी बेड से उतर खड़े हो गए और बासुरी की धुन पर डांस करने लगे। बासुरी पर लोगों को असम का फोक डांस भी करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो असम के डिब्रूगढ़ के क्वारंटीन सेंटर का है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News