दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार पार...सिसोदिया बोले-घबराएं नहीं, 50% मरीज हुए ठीक

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए। यह मामलों में अभी एक दिन में सबसे अधिक बढ़ोतरी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देर से मौत की सूची में शामिल जो नए मामले हैं उनमें से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई है। दिल्ली में संक्रमण के 1,106 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,000 के पार हो गई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वायरस के बढ़ते केसों से नहीं घबराने की बात कही है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने के बीच अच्छी बात यह है कि मरीज तेजी से ठीक हो रहे है।

 

सिसोदिया ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब 50 फीसदी तक है। साथ  ही डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर आपके आसपास किसी को कोरोना हो जाए तो खौफ में न आएं, यह छूआ-छूत की बीमारी नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि पड़ोस में कोरोना मरीज मिलने पर लोग डर कर फोन कर देते हैं कि इसे ले जाओ जल्द, ऐसा करना गलत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित शख्स की थूक की ड्रॉपलेट को गलती से छूने से होता और यह या नाक के रास्ते शरीर में अंदर जाता है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की वजह से शुक्रवार को 82 लोगों की मौत हुई जिनमें से 69 ऐसे हैं जिनके बारे में देर से पता चला था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News