प्रलोभन देकर किया जाने वाला धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं : मुख्यमंत्री हिमंत

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 02:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन, विशेषकर आर्थिक लाभ के माध्यम से किया गया कोई भी धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं हो सकता है। शर्मा यहां एक सहायता अनुदान वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे, जहां 18 संगठनों और विभिन्न धर्मों के 74 उपासना स्थलों में से प्रत्येक को क्रमश: 10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये दिए गए।

शर्मा ने कहा, ‘‘अगर कोई व्यक्ति किसी विशेष धर्म के बारे में अध्ययन करके उसकी ओर आकर्षित होता है, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन जब कोई व्यक्ति प्रलोभनों में बह जाता है तो यह स्वीकार्य नहीं हो सकता।" मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को अपनी पसंद का धर्म अपनाने का अधिकार देता है, लेकिन इसमें कहीं भी प्रलोभन देकर धर्मांतरण की बात नहीं कही गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News