अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 12:03 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में 3880 मीटर ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो 24 घंटे काम करेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राजबाग स्थित श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यपाल एन.एन. वोहरा ने यात्रा-2017 नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया, जो श्रद्धालुओं की तरफ से मांगी गई जानकारियों और शिकायतों पर त्वरित ध्यान देगा। 

उन्होंने कहा कि हैल्पलाइन शुरू की गई है, जो यात्रा के दौरान 24 घंटे काम करेगी। आगामी यात्रा को लेकर सहायता मांगने वाला कोई भी व्यक्ति 0194-2313146 नंबर पर फोन कर सकता है। उन्होंने कहा कि 29 जून से यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News