दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, 3 इलाके और बने कंटेनमेंट जोन

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली/डेस्क। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। राजधानी दिल्ली में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने 3 और नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इसी के साथ अब दिल्ली में कंटेनमें जोन 90 हो गए हैं। 


दिल्ली में अब 90 कंटेनमेंट जोन
बताया जा रहा है कि रविवार को दिल्ली के हरि नगर के हाउस नंबर 600-800, रानी बाग के अलावा, स्ट्रीट नंबर 8, शास्त्री पार्क में दो घर कंटेनमेंट जोन बने थे। जिसके बाद यह आंकड़ा 87 पहुंच गया था। आज तीन नए मामले सामने आने के बाद अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 पहुंच गई है।

 

एक दिन में 14 इलाके हॉटस्पॉट घोषित
इससे पहले दिल्ली में शनिवार को एक दिन में 14 कनटेंमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिन इलाकों को कनटेंमेंट जोन घोषित किया गया है उनमें तीन मध्य जिला के हैं। इस जिला के तहत बापा नगर- 2 को हॉटस्पॉट बनाया गया है। इसके अलावा बापा नगर-3 में पदम सिंह रोड, मिलिट्री रोड, टैंक रोड नंबर-3 को हॉटस्पॉट बनाया गया है। इसी तरह इसी कॉलोनी में प्यारेलाल रोड, मिलिट्री रोड के नीचे बचे हुए भाग व आर्य समाज रोड को हॉटस्पॉट बनाया गया है।

 

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों में रविवार को छठी बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला। महज 24 घंटों के अंदर 508 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 13418 हो गई है। वहीं अब तक 261 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस बात की जानकारी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Murari Sharan

Recommended News

Related News