तेल कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की आसमान छू रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरने और देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की रणनीति पर विचार कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों से देश का आम नागरिक परेशान है और पार्टी इसके विरुद्ध जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सड़कों पर उतकर लड़ाई लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों की कमर तोडऩे के लिए लगातार कुठाराघात कर रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ रही कीमतों को भाजपा के एक प्रवक्ता द्वारा अच्छा बताने पर हैरानी जाताते हुए उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की मानसिकता का पर्दाफाश होता है और कांंग्रेस इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि तेल की कीमतें बढने में अच्छी बात यह है कि इससे राज्य सरकारें पैसा कमा रही हैं।

प्रवक्ता ने हर दिन बढ़ रही तेल कीमतों को ‘आर्थिक आतंकवाद’ करार दिया और कहा कि इस ‘आतंकवाद’ के विरुद्ध कैसे लड़ाई लड़ी जानी है इस बारे में पार्टी की रणनीति तय करने के बारे में मंगलवार को ही वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News