सड़कों पर BJP से आर-पार की जंग, ED के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी Congress

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से सख्त हो गई है। पार्टी ने तय किया है कि वो सिर्फ कोर्ट में ही नहीं, बल्कि सड़कों पर भी बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध करेगी।

अबकी बार सधा हुआ विरोध, सिर्फ ईडी दफ्तर पर नहीं

इस बार कांग्रेस का विरोध केवल ईडी (ED) दफ्तर के बाहर सांकेतिक रूप से नहीं होगा, बल्कि बीजेपी के खिलाफ सीधी राजनीतिक लड़ाई की तरह होगा। पार्टी अब देशभर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है।

राहुल गांधी पहले से तय कार्यक्रम के तहत अमेरिका के बोस्टन शहर जा चुके हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी कांग्रेस प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर चुकी है। प्रदर्शन की तारीख 21 से 25 अप्रैल के बीच होगी और इसका पूरा ऐलान शनिवार को किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे संभालेंगे जिम्मा

शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी के सभी महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और मोर्चा संगठनों के प्रमुखों से मिलकर इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इस बार दिल्ली कांग्रेस की तरह कोई हल्का विरोध नहीं, बल्कि पूरा जोरदार अभियान चलाया जाएगा।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस?

ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसके बाद बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया।

ईडी ने 12 अप्रैल को AJL की 661 करोड़ रुपए की संपत्तियों को कब्जे में लेने का नोटिस भी जारी किया था। ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की गई। अब इस केस की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी।

सुरजेवाला का बयान – “डरेंगे नहीं, लड़ेंगे सीना ठोक कर”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अपना अखबार है। इसका खर्च पार्टी ने उठाया, तो इसमें गलत क्या है? ना कोई पैसा खाया गया, ना कोई फायदा लिया गया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है।

सुरजेवाला बोले- “सोनिया गांधी और राहुल गांधी जनता की आवाज उठाते हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस ना डरेगी, ना झुकेगी, सीना ठोक कर लड़ेगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News