बिहार विधानसभा उपचुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 10:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दावे को दरकिनार करते हुए नाथनगर सीट से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। आरजेडी ने नाथनगर से राबिया खातून को टिकट दिया। अब जीतन राम मांझी भी नाथनगर सीट से आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ अपने प्रत्याशी अजय राय को उतारने की घोषणा कर दी है।

21 अक्टूबर को बिहार विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन में चल रहा विवाद अब बिल्कुल सामने आ चुका है। जिन 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें नाथनगर, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंधा और किशनगंज शामिल है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News