कांग्रेस ने किया ई-सिगरेट पर प्रतिबंध का स्वागत, पूछा- क्या सिगरेट और पान मसाले पर भी लगेगी पाबंदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया। हालांकि, उसने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार तंबाकू वाले सिगरेट और पान मसाले पर भी पाबंदी लगाएगी। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा,'ई सिगरेट पर प्रतिबंध का हम स्वागत करते हैं। लेकिन हम यह भी पूछना चाहते हैं कि क्या सरकार तंबाकू वाले सिगरेट और पान मसाले पर भी प्रतिबंध लगाएगी?" 

PunjabKesari
गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट यानी ई- सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, भंडारण और आयात- निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अध्यादेश लाया जाएगा। इसका उल्लंघन करने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News