एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है, कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन सरकार कुछ ठोस कदम उठाने के बजाए ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि एक साल में शाकाहारी थाली 24 प्रतिशत और मांसाहारी थाली 13 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। 

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री और उनका तंत्र चाहे जितनी उपलब्धियां गिना ले, हक़ीक़त यह है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में नाकाम रही है। इस रिपोर्ट को ही देखिए- एक साल में थाली 24 प्रतिशत महंगी हो गई है।' उन्होंने आरोप लगाया, ‘एक तरफ बेरोज़गारी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है। सरकार कुछ ठोस उपाय करने के बजाय सिर्फ़ इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News