कांग्रेस समर्थकों ने ‘अमूल गर्ल’ को बनाया प्रचार का औजार

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने मजाकिया वन लाइनर्स के लिए प्रसिद्ध ‘अमूल गर्ल’ को गुजरात चुनाव में कांग्रेस समर्थकों ने प्रचार का औजार बनाया है। सोशल मीडिया अभियान में वह कांग्रेस को समर्थन करती दिख रही है। ‘अमूल गर्ल’ लोगों से अपने अमूल्य वोट का इस्तेमाल राज्य से भाजपा को बाहर करने के बारे में कह रही है, जो राज्य में 3 दशकों से ज्यादा समय से सत्ता में है। आम टैगलाइन ‘क्योंकि आपका वोट बहुत अमूल्य है’ व ‘परिवर्तन है लाना, साथी हाथ बढ़ाना’ के साथ इस पोस्टर प्रचार अभियान में उतरे ज्यादातर कलाकार केरल से हैं। इसके प्रचार के कई विषयों पर आधारित पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हैं।

इन पोस्टरों में गुजरात में ‘डर’, नोटबंदी व जी.एस.टी. के प्रभाव, लड़कियों की शिक्षा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ौतरी व बुलेट ट्रेन के बारे में बात की गई है। कांग्रेस समर्थक इस प्रचार के पीछे काम कर रहे लोगों का कहना है कि वे आधिकारिक तौर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता या पार्टी समर्थक नहीं हैं, बल्कि वे राहुल गांधी के भाषणों से प्रभावित हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि गुजरात की लड़ाई को-ऑप्रेटिव बनाम कॉर्पोरेट जगत की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News