थरूर ने शाह के कोरोना संक्रमित होने पर प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होने पर उठाया सवाल

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कोरोना संक्रमित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती होने पर हैरानी जताते हुए सवाल उठाए और कहा कि उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपना इलाज कराना चाहिए था।

PunjabKesari

थरूर ने ट्वीट किया, आश्चर्य है कि गृहमंत्री बीमार होने पर एम्स में इलाज करने की बजाय पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। सार्वजनिक संस्थानों में आम लोगों का विश्वास बढ़े, इसके लिए उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण हासिल करने की जरूरत होती है।

PunjabKesari

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का एक एम्स का माडल देखते हुए एक ब्लैक एंड ह्वाइट फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें एम्स को आधुनिक और विकासशील भारत का एक मंदिर बताया गया है। गौरतलब है कि शाह को कोविड-19 होने के बाद रविवार को डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी और वह इलाज के लिए गुडग़ांव के मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती हो गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News