पब वाली वीडियो का जवाब...कांग्रेस ने शेयर की जावड़ेकर की शैम्पेन के साथ फोटो, पूछा Who is this?
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पब वाले वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। जहां भाजपा ने राहुल गांधी की पब वाली वीडियो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं अभ कांग्रेस ने भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर की फोटो शेयर की है।
कांग्रेस ने प्रकाश जावड़ेकर की जो फोटो शेयर की उसमें वे शैम्पेन की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता और सांसद मणिकम टैगोर ने यह फोटो शेयर करके पूछा है Who is this?.
क्या है मामला?
राहुल गांधी नेपाल दौरे पर हैं। दरअसल राहुल गांधी अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू गए हुए जहां वे एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस ने कहा कि अपने दोस्तो, साथियों और संबंधियों की शादी में शामिल होना अपराध नहीं है।
कांग्रेस ने कहा कि हो सकता है कि आज के बाद, भाजपा यह तय कर ले कि शादी में शामिल होना अवैध है और दोस्त बनाना अपराध है। अगर ऐसा है तो बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के विवाह में शामिल होने की अपनी स्थिति और सभ्यतागत प्रथाओं को बदल सकें।