कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार ने 11 साल में मनरेगा को कमजोर किया, बजट कम करने की रणनीति अपनाई

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट को कम करके इसे कमजोर करने की रणनीति पर अमल किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मनरेगा के लागू होने के 20 साल पूरे होने के मौके पर यह मांग फिर दोहराई कि इस योजना के तहत दैनिक मजदूरी को 400 रुपये किया जाए, जो अभी 300 रुपये से भी कम है। रमेश ने एक बयान में कहा, ‘‘आज मनरेगा के कानून बनने की 20वीं वर्षगांठ है। आज होना तो यह चाहिए था कि हम दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक कल्याण योजना की उपलब्धियों को याद करते, लेकिन इस सरकार में योजना के अनिश्चित भविष्य को लेकर चिंता जतानी पड़ रही है।''

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय के नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी योजना को वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बजट का 60 प्रतिशत से अधिक खर्च करने की अनुमति नहीं है, लेकिन मंत्रालय ने सिर्फ पांच महीनों में ही 60 प्रतिशत बजट खत्म कर दिया है, जिससे देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यह संकट कोई अपवाद नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: Video Viral: दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF जवान ने दिखाई बहादुरी, अचानक यात्री की बिगड़ी तबियत, हुआ बेहोश, CPR देकर बचाई शख्स की जान

मनरेगा को पिछले 11 वर्षों से पर्याप्त बजट नहीं मिला है। उच्च महंगाई के बावजूद पिछले तीन वर्षों से इसका बजट लगभग स्थिर है। इससे योजना के मांग-आधारित दृष्टिकोण का मज़ाक बन गया है और करोड़ों श्रमिकों को ज़रूरत पड़ने पर काम नहीं मिल पाता है।'' रमेश ने दावा किया कि मज़दूरों को वेतन भुगतान 15 दिनों की वैधानिक समयसीमा के बाद भी देर से मिलता है, और मुआवज़ा भी नहीं दिया जाता तथा हर साल मनरेगा के बजट का 20-30 प्रतिशत हिस्सा पिछले साल का बकाया चुकाने में चला जाता है।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, यमुना का जलस्तर घटा, पर खतरा अभी भी बाकी...IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मनरेगा की मज़दूरी में बमुश्किल ही कोई वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप स्थिर आय का व्यापक संकट पैदा हो गया है। रमेश ने कहा, ‘‘पारदर्शिता और जवाबदेही के नाम पर सरकार ने ‘एनएमएमएस' ऐप और आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) जैसी तकनीकें लागू की हैं। अनुमानों के अनुसार, इससे दो करोड़ से अधिक मज़दूरों को उनके कानूनी हक़ का काम और भुगतान नहीं मिल पाया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने लगातार मांग की है कि मनरेगा के बजट में जरूरी वृद्धि की जाए और समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने की नीति का कड़ाई से पालन हो, मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी 400 रूपये प्रतिदिन तय की जाए ताकि वास्तविक आय में वृद्धि हो सके, भविष्य में मजदूरी दर तय करने के लिए एक स्थायी समिति का गठन हो और एबीपीएस और एनएमएमएस जैसी कठिनाई बढ़ाने वाली तकनीक को अनिवार्य रूप से लागू करने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News