कांग्रेस ने लोगों का बजट बिगाड़ा था, साइकिल पर भी टैक्स... PM मोदी बोले- अब आम जनता को मिलेगी राहत
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि ये बदलाव 'त्योहारों से पहले खुशियों का बोनस' हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि समय के साथ व्यवस्थाओं में बदलाव होना बहुत ज़रूरी है और इन बदलावों से आम लोगों का खर्चा कम होगा।
समयानुसार सुधार होने चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और मज़बूती देने के लिए जीएसटी को और भी सरल बनाया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने लोगों का बजट बिगाड़ा था और हर चीज पर भारी टैक्स लगाया था, यहां तक कि साइकिल जैसी आम ज़रूरत की चीज़ पर भी टैक्स लगाया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि लगातार सुधार होते रहना चाहिए और जीएसटी में हुए ये बदलाव इसी दिशा में एक कदम हैं, जिनसे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा।