कांग्रेस ने लोकसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने आज लोकसभा में कहा कि एक तरफ बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है और दूसरी तरफ देश से प्रतिभा का पलायन हो रहा है इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। कांग्रेस के विजयकुमार बसंत ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी की वजह से लोगों की तेजी से नौकरियां कम हो रही है और उनके संसदीय क्षेत्र कन्याकुमारी में लाखों युवा बेरोजगार है।
उन्होने कहा कि लाखों युवा विदेशों में नौकरियां ढूढ रहे हैं और इस तरह देश से प्रतिभा का पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सेंटर फोर सानिटरिंग आफ इंडियन इकोनोमी के अनुसार 2022 में बेरोजगारी की दर 8.1 प्रतिशत रही है और 32 मिलियन युवा नौकरी ढूढ रहे है। इसकी प्रकार अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने कहा कि बेरोजगारी की दर 2025 में 10.4 प्रतिशत रहने की आशंका है। कांग्रेस नेता ने शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय से रोजगार के अवसर सृजित करने का आग्रह किया ताकि युवाओं का भविष्य सुधरे।