चुनाव प्रचार के क्रम में राहुल गांधी फिर पहुंचे कर्नाटक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 03:15 PM (IST)

शिवमोगा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के क्रम में आज यहां से अपने पांचवें दौर की शुरूआत की। गांधी दिल्ली से चार्टर्ड विमान से कल हुबली पहुंचे थे और आज हेलीकॉप्टर से यहां आए। उन्होंने यहां नवनिर्मित जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान रोड शो में हिस्सा लिया और सार्वजनिक सभा संबोधित की। गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुरु और रामनगर जिले का दौरा करेंगे। 

शिवमोगा है भाजपा का मजबूत गढ़
 गौरतलब है कि शिवमोगा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूत गढ़ है और यहां भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येद्दयुरप्पा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता के. एस. ईश्वरप्पा का गृह जिला है। इस जिले को राज्य के तीन मुयमंत्री सर्वश्री के. मंजप्पा, बी एस येद्दयुरप्पा और एस बंगारप्पा को देने का श्रेय हासिल है। गत विधानसभा चुनाव में इस जिले में कांग्रेस तथा भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था और कुछ क्षेत्रों में जनता दल (एस) के प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी।  गांधी शिवकुमार स्वामी से आशीर्वाद लेने कल तुमकुरु में सिद्दगंगा मठ जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News