SC विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं केजरीवालः संबित पात्रा

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कटु आलोचना किए जाने को न्यायालय की अवमानना बताया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के राज्यपाल और यहां की सरकार के अधिकार को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले से केजरीवाल अपना आपा खो बैठे हैं और वह न्यायालय के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है। 

PunjabKesari

संबित पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी केजरीवाल के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला दायर करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं का नाम लेकर कहते थे कि इनसे लोकतंत्र को बचाना है और अब वह जिस तरह की अमर्यादित भाषा के प्रयोग कर रहे हैं उससे कैसे लोकतंत्र बचेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वक्तव्य से लोगों में गलत संदेश जा रहा है। 

PunjabKesari

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने चार साल से एक शानदार सरकार चलाई है और दूसरी ओर कह रहे हैं कि केंद्र सरकार तथा न्यायालय उन्हें काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को उच्चतम न्यायालय पर हमला करने के लिए उकसा रहे हैं। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने चार साल शानदार सरकार चलाई, लेकिन दूसरी तरफ कहते हैं कि केंद्र-अदालत उन्हें काम नहीं करने दे रहे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने बयान के लिए न्यायालय से माफी मांगनी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News