मोदी के लिए लोगों का भविष्य क्यों गिरवी रख रहे हैं मुख्यमंत्री: राहुल गांधी

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला कर केंद्र की तरफ से राज्यों को दिए जाने वाले जीएसटी राजस्व के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से सवाल किया है कि वह मोदी के लिये लोगों के भविष्य को क्यों गिरवी रख रहे हैं। जीएसटी परिषद की आज 11 बजे से होने वाली में बैठक में राज्यों के राजस्व बकाया के मुद्दे पर चर्चा होनी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पहले केंद्र सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को राजस्व नुकसान की भरपाई का वादा किया था, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था ठप हो गई तो अब केंद्र अपने वादे से पीछे हट रहा है। केरल के

PunjabKesari


वायनाड से सांसद गांधी ने आज अपने ट्वीट में जीएसटी को लेकर पांच बिंदु उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने इन बिंदुओं में कहा, ‘‘1..केंद्र सरकार ने राज्यों से जीएसटी राजस्व देने का वादा किया था। 2..कोरोना संकट और पीएम मोदी की वजह से अर्थव्यवस्था चरमरा गई। 3..पीएम मोदी ने 1.4 लाख करोड़ की कर रियायत कॉरपोरेट को दे दी और स्वयं के लिए 8400 करोड़ के दो विमान खरीदे। 4..अब केंद्र के पास राज्यों को देने के लिए कोई पैसा नहीं है। 5..वित्त मंत्री राज्यों से कहती हैं कि उधार ले लीजिए।'' गांधी ने आखिर में सवाल करते हुए लिखा, ‘‘आपके मुख्यमंत्री लोगों का भविष्य मोदी के पास क्यों गिरवी रख रहे हैं?'' 


PunjabKesari

इससे पहले भी भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 70 लाख के पार चले जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोविड-19 संकट से निपटने के तरीके को लेकर रविवार को केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह एक केस स्टडी है कि महामारी के खिलाफ कैसे प्रतिक्रिया नहीं की जाए। राहुल ने भारत में इस महामारी के सफर पर ट्विटर पर बीबीसी का एक वीडियो टैग किया है, जिसमें लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रवासी श्रमिकों द्वारा सामना की गई समस्याओं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और लोगों की मौत को दिखाया गया है। राहुल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया, महामारी के खिलाफ कैसे नहीं प्रतिक्रिया की जाए, इसपर एक केस स्टडी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News