कोरोना वायरस की जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठे हैं यूपी के CM: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:26 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय उत्तर प्रदेश में अव्यवस्थाओं की जानकारी लगातार सामने आ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठे हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, अभी कुछ दिनों पहले ही संभल में एम्बुलेंस न होने के चलते परिजनों को शव ठेले पर ले जाना पड़ा था। उसी तरह की अमानवीय घटना अब हापुड़ में घटी। समाचारों के अनुसार परिजनों को शव ई-रिक्शा पर ले जाना पड़ा।

PunjabKesari

 कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, कल ही लखनऊ से लापरवाही के दो मामले आए जिसमें से एक की मौत भी हो गई। पत्रकारों का कहना है कि संख्या कम दिखाने के लिए नोएडा में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। मेरठ में स्वास्थ्यकर्मियों को खराब पीपीई किट और शील्ड दिए गए।'' प्रियंका ने आरोप लगाया, च्च्कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्यवस्थाओं के सैकड़ों समाचार आ रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री कोरोना को सदी का कमजोर वायरस बताकर और झूठे प्रचार के जरिए जमीनी हकीकत से मुंह मोड़े बैठे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News