कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे राहुल गांधी, बनाया गया मोबाइल बूथ

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को बेल्लारी के सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है और परिणाम 19 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।

 

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘इस तरह के प्रश्न सामने आ रहे थे कि राहुल गांधी कल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कहां वोट डालेंगे। कोई अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए। वह बेल्लारी के सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल में मतदान करेंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के करीब 40 अन्य प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे, जो यात्रा में साथ चल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News