महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बोली कांग्रेस, एनसीपी से होगी बात

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संबंध में उसके एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं के बीच एक-दो दिन में आगे की बातचीत की जाएगी।  कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के बीच यहां सोमवार को बैठक हुई। बैठक के दौरान पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के बारे में गांधी को अवगत कराया।

उन्होंने ट्वीट किया ‘‘शरद पवार ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें महाराष्ट्र के बारे में जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि एक दो दिन में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि यहां महाराष्ट्र को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शिव सेना के साथ सरकार बनाने की कवायद चल रही है। कांग्रेस ने कहा है कि तीनों दलों के बीच सरकार चलाने के लिए न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News