राफेल की कीमत पर सवाल करने वाले अधिकारी को मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेजा: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि 36 राफेल विमानों के लिए ‘‘300 फीसदी ज्यादा भुगतान करने’’ पर सवाल करने वाले रक्षा मंत्रालय के अधिकारी को नरेंद्र मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया।  पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया,‘‘मोदी सरकार ने 36 राफेल विमानों के लिए 300 फीसदी अतिरिक्त राशि का भुगतान कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने पर सवाल करने वाले व्हिसलब्लोअर संयुक्त सचिव (एयर) को छुट्टी पर भेज दिया।‘‘ 

PunjabKesari

 उन्होंने दावा किया,‘‘संयुक्त सचिव की आपत्ति को दरकिनार करने वाली अधिकारी स्मिता नागराज को यूपीएससी का सदस्य बना दिया गया। मोदी सरकार को खुश करने का ईनाम मिला।‘‘  सुरजेवाला ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक 2016 में राफेल विमान समझौता होने पर इस संयुक्त सचिव ने विमानों की कीमत को लेकर सवाल किया था। यह अधिकारी विमान खरीद के लिए बातचीत करने वाली समिति का हिस्सा था। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News