''कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई ‘पाखंड’ है''

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने स्विस बैंकों में भारतीय द्वारा जमा कालेधन में कमी के सरकार के दावे को ‘गुमराह करने वाला’ करार दिया और दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार कालेधन के खिलाफ लड़ाई के नाम पर ‘पाखंड’ कर रही है। पार्टी नेता राजीव गौड़ा ने संसद भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि स्विस बैंकों में भारतीय के पैसे में कमी आई है। यह सत्य नहीं है। सरकार लगातार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।’’ कांग्रेस नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘गोयल ने चुनिंदा ढंग से आंकड़े पेश किए हैं। उन्होंने स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) नहीं, बल्कि बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के आंकड़े पेश किए। एसएनबी के आंकड़े से साफ है कि स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसों में बढ़ोतरी हुई है।’’  वल्लभ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सीधे कालाधन नहीं जमा कराता है और उससे वहां म्यूचुअल फंड या बांड में निवेश कर देता है तो यह आंकड़ा बीआईएस के पास नहीं होता है।  

पीयूष गोयल ने दिया था राज्यसभा में जवाब
दरअसल, पीयूष गोयल ने कल राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल के जवाब में कहा था कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों की जमा राशि पिछले एक साल में घटी है। उन्होंने कहा था कि पिछले एक साल में यह राशि 34.5 प्रतिशत घटी है। जबकि साल 2013 से 2018 तक स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों में जमा राशि में 80 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गयी है।  गौड़ा ने कहा कि कालेधन के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की तथाकथित लड़ाई ‘पाखंड’ है।  कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि 80 लाख करोड़ के कालेधन में से अब तक सरकार कितना पैसा वापस लाई है? उन्होंने भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक-2018 को छलावा करार दिया और कहा कि इस प्रस्तावित कानून से किसी भी अपराधी को विदेश से देश नहीं लाया जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News