कांग्रेस विधायक ने ट्रांसफर रोकने के लिए मांगे 30 लाख, सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद पत्नी का बड़ा आरोप
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 01:07 PM (IST)
कर्नाटक : कर्नाटक के यादगीर जिले में एक युवा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद में सूबे की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक विधायक भी संलिप्त दिखाई दे रहे हैं। मृतक पुलिस सब-इंस्पेक्टर परशुराम की पत्नी श्वेता ने कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी पाटिल तुन्नूर और उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्वेता ने दावा किया है कि विधायक और उनके बेटे ने उनके पति पर मानसिक दबाव डाला और उनके ट्रांसफर को रोकने के लिए 30 लाख रुपये की मांग की। श्वेता के अनुसार, विधायक और उनके बेटे की ओर से की गई यह मांग उनके पति के लिए मानसिक रूप से कठिनाई पैदा करने वाली थी, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अंततः उनकी मृत्यु हो गई।
श्वेता की शिकायत और प्रतिक्रिया
पति की मौत के बाद श्वेता ने कहा, “मुझे अब क्या कहना चाहिए? हमारे पति के सहकर्मी हमारा समर्थन कर रहे हैं। मेरे पति ने बताया था कि विधायक पैसे की मांग कर रहे थे। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायक की उपस्थिति की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे अभी तक नहीं आए हैं। क्या वजह है कि वे सामने नहीं आ रहे? उन्होंने पैसे की मांग की और जाति के आधार पर मेरे पति को निशाना बनाया। एसपी ने हमें बुलाया है। मैं आठ महीने की गर्भवती हूं। मैं फिर से कहना चाहती हूं कि एक ईमानदार अफसर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।”