BJP-संघ नेताओं के घर से एक कुत्ता भी आजादी के लिए कुर्बान नहीं हुआ: खड़गे

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 11:40 AM (IST)

फैजपुर: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ‘‘घर के एक कुत्ते’’ ने भी देश की आजादी के लिये बलिदान नहीं दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव खडग़े ने गुरुवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। खडग़े ने कहा, ‘‘हम लोगों (कांग्रेस) ने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है । इंदिरा गांधी ने देश की एकता- अखंडता के लिए बलिदान दिया। राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। मुझे बताइए कि क्या देश की आजादी के लिए भाजपा और संघ नेताओं के घर का एक कुत्ता भी कुर्बान हुआ है?’’ 

PunjabKesari
 

मोदी ने की थी खडग़े की निंदा 
खडग़े ने पूछा, ‘‘हमें बताइए (देश की आजादी के लिए) आपके कौन से लोग जेल गए हैं?’’  पिछले साल फरवरी में इसी तरह की टिप्पणी के लिए मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता खडग़े की निंदा की थी। खडग़े ने निचले सदन में में कहा था, ‘‘गांधीजी, इंदिराजी ने देश की एकता के लिये अपना जीवन बलिदान कर दिया। आपकी ओर से किसने किया? एक कुत्ता भी नहीं था।’’  मोदी ने बाद में लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि ‘‘कांग्रेस ने कभी भगत सिंह और चंद्र शेखर आजाद जैसे आजादी के वीरों के योगदान के बारे में नहीं कहा। वे सिर्फ यही सोचते हैं कि एक ही परिवार ने हमें आजादी दिलायी।’’  यात्रा के तहत कांग्रेस नेता महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। तीन महीने में अब तक 150 विधानसभा सीटों में यात्रा की गयी है। इसे राज्य में पार्टी का अब तक का सबसे विशाल जनसंपर्क अभियान बताया जा रहा है।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News