''दलित या OBC को भेजना चाहिए था''- अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का विवादित बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 140 करोड़ देशवासियों को गर्व की अनुभूति कराने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के ISS से धरती पर सफलतापूर्वक लौटने के बाद जहां दुनियाभर से उन्हें बधाई मिल रही है, वहीं कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस पर विवादित बयान दे दिया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने शुभांशु शुक्ला की वापसी पर 'दलित एंगल' वाला एतराज जताते हुए कहा कि शुक्ला जी की जगह किसी दलित या ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को भेजना चाहिए था।

PunjabKesari

उदित राज ने उठाए सवाल

शुभांशु शुक्ला के स्पेसक्राफ्ट के धरती पर उतरने से ठीक पहले उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं शुभकामनाएं देता हूं... जो ज्ञान उन्होंने अर्जित किया है उसे यहां आकर बिखेरें। ये मानवता के लिए लाभकारी चीज है।"

हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने बयान में एक विवादास्पद मोड़ ला दिया। कांग्रेस नेता ने कहा, "जो पहले राकेश शर्मा भेजे गए थे उस समय एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति), ओबीसी लोग इतना पढ़े-लिखे नहीं थे। इस बार मुझे लगता है कि बारी थी कि किसी बैकवर्ड, किसी दलित को भेजना चाहिए था।" उदित राज ने एक तरह से यह सवाल भी उठाया कि शुभांशु शुक्ला "कोई परीक्षा देकर तो गए नहीं थे?" उनके इस बयान से सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है, जहां कई लोग राष्ट्रीय गौरव के इस क्षण को जातिगत राजनीति से जोड़ने पर आपत्ति जता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News