शाह बोले-लोगों को BJP के ‘गोल्डन गोवा' और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा' में से किसी एक को चुनना होगा
punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एकदिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा के लोगों को भाजपा के ‘गोल्डन गोवा' और कांग्रेस के ‘गांधी परिवार का गोवा' में से किसी एक को चुनना होगा। शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘मोदी-फोबिया' से पीड़ित हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य राज्यों के राजनीतिक दल यहां सरकार नहीं बना सकते, केवल भाजपा ही यह कर सकती है। शाह ने कहा कि विकास तभी हो सकता है, जब स्थिरता हो और छोटे राज्यों का विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता है।
इससे पहले भाजपा गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य भाजपा के अध्यक्ष सदानंद शेट तनवाडे और अन्य ने दाबोलिम हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया। वह दक्षिण गोवा में बोरिम गांव में साई बाबा मंदिर गए और फिर पोंडा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित भी कियाा। शाह शाम में वास्को में भी एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लेंगे। पार्टी ने गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में 14 फरवरी 2022 को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

ब्रह्मज्ञान को जानना और उसे प्रतिपल जीना वास्तविक मुक्ति है : माता सुदीक्षा

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम