कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- अगर पर्रिकर नहीं हैं तो कर दो श्राद्ध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के खराब स्वास्थ्य को लेकर राज्य में राजनीतिक उठापटक चल रही है। मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद से ही कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर जद्दोजहद शुरू कर दी है। इसी बीच, कांग्रेस नेता ने पर्रिकर को लेकर विवादित बयान दे दिया है। 
PunjabKesari
कांग्रेस नेता जीतेंद्र देशप्रभु ने कहा कि गोवा के सीएम कहीं नहीं दिख रहे हैं, ना तो सार्वजनिक तौर पर और ना ही व्यक्तिगत तौर पर। हमारे मन में इस प्रकार की शंकाएं पैदा हो रही हैं, क्या अभी मुख्यमंत्री हैं भी या नहीं। उन्होंने कहा कि पर्रिकर 14 अक्टूबर से दिखाई नहीं दिए हैं, संभवत: वह जीवित नहीं हैं। यदि मुख्‍यमंत्री नहीं हैं, तो उनका उठाला करो और श्राद्ध निकालो।
PunjabKesari

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले अधिकारियों का एक समूह उनकी अनुपस्थिति में अवैध तरीके से निर्णय ले रहा है। वहीं, भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बातचीत के स्तर को गिरा दिया है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि पर्रिकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से 14 अक्टूबर को लौटने के बाद से एक बार भी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। वह अपने निजी निवास में बिस्तर पर हैं। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने 27 अक्टूबर को पहली बार आधिकारिक रूप से घोषणा की थी कि पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News