कांग्रेस नेता ने ‘सड़क के गुंडे’ से की बिपिन रावत की तुलना

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: इतिहासकार पार्थो चटर्जी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। पूर्व सांसद ने सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ कहा। पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की सीमा पर बयानबाजी के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सेना सशक्त है। जब भी पाकिस्तान वहां हरकत करता है सेना उसको जवाब देती है यह सबको मालूम है। पाकिस्तान एक ही चीज कर सकता है कि इस तरह की उलूल-जुलूल चीजें करे, बयानबाजी करे। खराब तब लगता है जब हमारे थल सेना अध्यक्ष सड़क के गुंडे की तरह अपने बयान देते हैं। पाकिस्तान फौज में क्या रखा है वे तो माफिया टाइप के लोग हैं, लेकिन हमारे सेना अध्यक्ष भी इस तरह के बयान क्यों देते हैं। 

दीक्षित ने दी सफाई
बाद में दीक्षित ने कहा कि यदि लगता है कि शब्द गलत थे तो मैं इसे वापस ले सकता हूं। हालांकि सफाई देते हुए भी उन्होंने जनरल बिपिन रावत की योग्यता और व्यवहार पर कई सवाल उठाए। पार्टी नेता मीम अफजल ने आर्मी चीफ के लिए इस तरह की बयानबाजी पर अफसोस जताया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा हुए पूछा कि पार्टी को क्या समस्या है? कांग्रेस ने आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहने की हिम्मत कैसे की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News