ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर कांग्रेस का आया बयान, कहा- PM मोदी हिम्मत दिखाएं, करारा जवाब दें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 08:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाए जाने के बयान को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि वे इस चुनौती का डटकर सामना करें और देश के आर्थिक हितों की रक्षा करें। पार्टी का कहना है कि भारत पर एकतरफा टैरिफ लगाना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि यह भारत के खिलाफ खुली धमकी की तरह है। खबर अपडेट की जा रही है...