कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना, सरकार के दावों के बाबजूद गिर रही जीडीपी

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर में गिरावट को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि हालात को देखकर यही लगता है कि देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के आखिरी दो माह से पहले देश आर्थिक गिरावट के नये स्तर पर पहुंच गया है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि मोदी के अनर्थकारी शासन का कार्यकाल लगभग पूरा होने को हैं और तमाम दावों के बावजूद अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है। उनके कार्यकाल के खत्म होने के दो माह से कम समय बचा है और देश ने गिरावट का नया स्तर देख लिया है। 

इसके साथ ही पार्टी ने वह खरब भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की तिमाही में जीडीपी गिरकर 6.6 प्रतिशत रह गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News