अनुच्छेद 35ए पर जम्मू की जनता को गुमराह कर रही हैं कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस: जितेंद्र सिंह

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 09:07 PM (IST)

जम्मूः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर अनुच्छेद 35ए को लेकर जम्मू क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इसे समाप्त करने से स्थानीय युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अनुच्छेद 35ए की वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की गयी हैं। इसके बाद से पिछले कुछ महीने में इस संवैधानिक प्रावधान को जारी रखने या नहीं रखने को लेकर बहस ने जोर पकड़ लिया है। यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर में संपत्ति खरीदने का अधिकार केवल वहां के नागरिकों को देता है।

अदालत ने छह अगस्त को कहा था कि तीन न्यायाधीशों की पीठ फैसला करेगी कि संविधान के बुनियादी ढांचे के सिद्धांत के कथित उल्लंघन के व्यापक मुद्दे का अध्ययन करने के लिए याचिकाएं पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजी जानी चाहिए या नहीं।

केंद्रीय मंत्री ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला (अनुच्छेद 35ए से संबंधित) अदालत में विचाराधीन है। हालांकि मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस महिलाओं को समान अधिकार नहीं देना चाहते। उन्होंने संसद में तीन तलाक विधेयक का विरोध किया और राज्य में महिलाओं के संपत्ति पर समान अधिकारों का भी विरोध कर रहे हैं।’’

सिंह ने कहा, ’’वे यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि अगर संविधान के अनुच्छेद 35ए को समाप्त किया गया तो उनकी नौकरियां बाहरी लोगों के पास चली जाएंगी। यह गलत धारणा है। अगर ऐसा होता तो सभी राज्य सुरक्षा मानकों की मांग करते। सेवा नियमों से भर्ती नीति संचालित होती है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News