कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ राव की मौत के बाद अनदेखी की : शाह

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 10:34 PM (IST)

दुबक: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और ‘तेलंगाना के बेटे’ पी वी नरसिम्हा राव की मौत के बाद उनकी ‘‘अनदेखी’’ की और इस पर मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष राहुल गांधी से जवाब मांगा।
PunjabKesari
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राव को उचित तरीके से अंतिम विदाई भी नहीं दी जिनका 2004 में निधन हुआ था। उस वक्त कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी। यहां सिद्दीपेट जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने गांधी से पूछा कि वह राव की मौत के बाद उनके साथ हुए बर्ताव पर जवाब दें। तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधीजी अब कह रहे हैं कि हर किसी को प्यार से जीना चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब तेलंगाना के बेटे और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव का निधन हुआ, (क्यों) उनके पार्थिव शरीर को कोई सलामी नहीं दी गई और उसे क्यों हैदराबाद भेज दिया गया।’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं उनसे (गांधी) पूछना चाहता हूं कि तेलंगाना के बेटे के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया?’’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News