त्यागी का आरोप, शरद मामले में कांग्रेस ने बनाया सभापति पर दबाव

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्ली/ पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू गुट ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने बागी नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता को लेकर सभापति एम वेंकैया नायडू पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में एक भोज के दौरान कांग्रेस के दो नेताओं ने यादव की सदस्यता को लेकर राज्यसभा के सभापति पर दबाव बनाने की कोशिश है जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक और अवैध है। 

उन्होंने माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता तारिक अनवर द्वारा यादव की सदस्यता का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंपने की मांग की भी आलोचना की है। 

गुजरात चुनाव में जदयू अजमाएगी अपनी किस्मत 
चुनाव आयोग को असमंजस दूर करने के लिए इस संबंध में गुजरात विधानसभा चुनाव के पूर्व अपना फैसला देना चाहिए। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि पार्टी गुजरात में किसी से गठबंधन किए बिना अपने बूते उन चार-पाँच सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन पर वह पहले लड़ती आई है। राज्य में विधानसभा चुनाव 09 और 14 दिसंबर को होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News