लालू के दोषी साबित होने पर कांग्रेस ने दिया बयान, इस फैसले से गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 12:07 PM (IST)

पटनाः चारा घोटाला के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि अदालत के इस फैसले का राजद और कांग्रेस के गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी का कहना है कि चारा घोटाला मामला आज का नहीं है। यह मामला 1993-94 में शुरु हुआ था, तब से लेकर आज तक राजद के साथ कांग्रेस का गठबंधन चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले और राजनीति में गठबंधन दो अलग-अलग मुद्दे हैं। लालू यादव के खिलाफ सुनाए गए इस फैसले का राजनीतिक गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

कांग्रेस का कहना है कि अगर चारा घोटाला में लालू दोषी हैं तो बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला की भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। दोनों मामलों में सरकारी खजाने का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने सीबीआई पर आरोप लगाया है कि वह सरकार के तोते की भांति काम कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News