कांग्रेस ने राजस्थान के लिए पीएसी का किया गठन, सीएम गहलोत समेत इन वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:06 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने अपनी राजस्थान इकाई के लिए बुधवार को राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है। 
PunjabKesari
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएसी के गठन को स्वीकृति प्रदान की। पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा इस समिति की अध्यक्षता करेंगे। 
PunjabKesari
पीएसी में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी, और रघुवीर मीणा समेत कुल 35 नेताओं को शामिल किया गया है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News