कलवरी पनडुब्बी पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पनडुब्बी को नौसेना में शामिल करने का कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आता, जो हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों को लेकर जारी है। यह बात चुनाव आयोग ने कही। कांग्रेस के इन आरोपों पर एक सवाल का जवाब देते हुए वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आता है।

कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आईएनएस कलवरी को नौसेना में शामिल करने का कार्यक्रम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मोदी ने गुरुवार को सुबह स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News