35ए विवाद के लिए कांग्रेस ने ठहराया पीडीपी को दोषी

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 10:56 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में 35ए के विवाद के लिए कांग्रेस ने पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस ने कहा कि पीडीपी घाटी में स्थिति को और ज्यादा खराब कर रही है। जेकेपीसीसी प्रधान जी ए मीर ने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों को सिर्फ मौखिक आश्वासन देती आ रही है और केन्द्र के पास लोगों के लिए कोई रोडमैप नहीं है। श्रीनगर के गांधरबल और बडगाम के दौरे के दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के इरादों को विफल करने के लिए कांग्रेस सक्षम है।


उन्होंने कहा कि राज्य के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 35ए को राज्य से हटाने की जो चाजें वली जा रही है कांग्रेस उन्हें कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। कांग्रेस जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की रक्षा हमेशा करेगी। उन्होंने कहा कि पीडीपी लोगों को मूर्ख बना रही है। घाटी में स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई है क्योंकि सीएम का अपने सहयोगी पार्टियों से नियंत्रण खो गया है। इस बात का उदाहरण है कि पीएम से मिलने के बाद सीएम ने अपने पास ही बयान जारी किया कि पीएम मान गए हैं और जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को कुछ नहीं होगा जबकि ऐसा कुछ नहीं था। मीर ने कहा कि सीएम को लोगों को बताना चाहिए कि उसके पास कौन से तरीके हैं जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की रक्षा करने के लिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News