राज्यसभा में सोमवार को पेश होगा तीन तलाक बिल, भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तीन तलाक बिल लोकसभा में पास होने के बाद केंद्र सरकार सोमवार को इसे राज्यसभा में पेश करने जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि ये बिल राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है।​ जिसमें सभी सांसदों को 31 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने को कहा है।
 PunjabKesari

विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 सदन में पेश करेंगे। यह विधेयक 27 दिसंबर को लोकसभा में कांग्रेस तथा कई अन्य विपक्षी दलों के बहिर्गमन के बीच मत विभाजन से पारित हुआ था। राज्यसभा में सत्ता पक्ष का बहुमत न होने के कारण इस विधेयक के पारित होने में अड़चनें आ सकती हैं, लेकिन सरकार सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श कर इसे पारित कराने की जुगाड़ में लगी हुई है। 
PunjabKesari

विपक्ष ने लोकसभा में चर्चा के दौरान इस विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की पुरजोर मांग की थी और राज्यसभा में भी वह इस मुद्दे को उठायेगा। विपक्षी दलों ने इस विधेयक पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को ही बैठक बुलायी है। प्रसाद ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आशा व्यक्त की थी कि इस विधेयक को पारित करने में राज्यसभा में सरकार को सभी दलों का समर्थन मिलेगा।
PunjabKesari

बता दें कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार द्वारा संसद में लाया गया यह दूसरा विधेयक है। इससे पहले उसने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2017 लोकसभा में पारित करवाया था लेकिन विपक्षी दलों के विरोध के कारण यह राज्यसभा में लंबित है। इसके कारण सरकार को तीन तलाक को गैर-कानूनी तथा दंडनीय अपराध बनाने के लिए इस साल सितंबर में अध्यादेश लाना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News