आरक्षण को लेकर कांग्रेस और पाटीदाराें में बनी सहमति

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात चुनाव से पहले काग्रेस और पाटीदार नेताओं के बीच हुई बैठक समापत हो गई है। बैठक में आरक्षण को लेकर कांग्रेस और पाटीदार में सहमति बन गई है। गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने इसकी जानकारी दी। हालांकि उन्होंने फॉर्मूले को लेकर कहा कि  कल हार्दिक पटेल खुद इसका ऐलान करेंगे। सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस आज रात अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी। 

बैठक से पहले ही पाटीदारों की मांग पर कांग्रेस के रुख साफ करने की संभावना जताई जा रही थी। क्योंकि पहले चरण के चुनाव 9 दिसंबर को होने हैं और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो रही है जबकि अब तक कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। बैठक से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता दिनेश बामनिया ने भी इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रसे के साथ ये आखिरी मीटिंग होगी। हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो आरक्षण की डिमांड को पूरा करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News