कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया अर्थव्यवस्था से खिलवाड़ का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 12:58 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और क्या वह देश की विकास दर बढ़ाने के लिए ‘शहजादा’ मॉडल को अपनाएंगे। ऐसा बोलकर कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी की कमाई बेतहाशा बढऩे की खबर से उठे विवाद की ओर इशारा किया। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने के लिए ‘शहजादा’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अकसर परोक्ष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘शहजादा’ कहते रहे हैं और अब कांग्रेस के नेता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

कांग्रेस प्रवक्ता आर पी. एन. सिंह ने आज प्रधानमंत्री की आॢथक सलाहकार समिति की बैठक को भी चुनावों से पहले दिखावा मात्र करार दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अंतत: मोदीजी ने उन्हीं लोगों के साथ प्रधानमंत्री की आॢथक सलाहकार समिति (पीएमईएसी) फिर से शुरू करने का फैसला किया, जिन्हें नीति आयोग में नियुक्त किया गया था और जिन्होंने आॢथक हालात में सुधार के लिए बहुत कम काम किया है। यह और कुछ नहीं, बस दिखावा है जो 2019 में होने वाले चुनावों से पहले किया जा रहा है।’’  सिंह ने कहा कि मोदी हर योजना की घोषणा के लिए आगे रहते हैं लेकिन ‘बेटा बचाओ’ योजना के लिए उन्होंने खुद बोलने के बजाय आपने मंत्रियों को आगे किया है। वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के बचाव में कई केंद्रीय मंत्रियों के बयानों का जिक्र कर रहे थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News