बुरहान वानी पर सैफुद्दीन के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में एक साल पहले मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी के बारे में वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज के बयान से खुद को अलग करते हुए आज कहा कि यह उनका निजी बयान है और इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आर पी एन सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था और उसने कई निर्दोष लोगों की जान ली थी इसलिए उसका यह हस्र होना ही था। उन्होंने कहा कि आतंकवादी बुरहान वानी ने जो अपराध किया था सुरक्षा बलों ने उसकी सही सजा उसे दी थी। 

यह पूछने पर कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने बुरहान वानी के बारे में कहा है कि मेरे बस में होता तो बुरहान वानी को जिंदा रखता और उससे बातें करता। सिंह ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कांग्रेस को इस बयान से कोई लेना देना नहीं है। इस आतंकवादी को पिछले वर्ष आठ जुलाई को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार दिया था जिसके बाद कश्मीर में घाटी में कई महीनों तक ङ्क्षहसा होती रही। सिंह ने मारे गए आतंकवादी के परिजनों को मुआवजा देने पर राज्य की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार की कड़ी आलोचना की और सवाल किया कि राज्य सरकार ने एक आतंवादी के परिवार को किस आधार पर मुआवजा दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News