राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट प्रदर्शन में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। इस पर राहुल गांधी ने आज निशाना साधा है। राहुल ने तमिल भाषा में ट्वीट कर लिखा कि तमिलों की हत्या कर दी गई है क्योंकि उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को स्वीकारने से मना कर दिया।

राहुल ने आगे लिखा कि गोलियों से तमिलों की भावनाओं को कुचला नहीं जा सकता। तमिल भाइयों और बहनों हम आपके साथ हैं। इससे पहले भी राहुल ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को मारना स्पॉन्सर्ड टेररेज़म का एक क्रूर उदाहरण है। राहुल ने कहा अन्याय के खिलाफ विरोध के कारण इन नागरिकों की हत्या कर दी गई है।

वहीं, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि स्टरलाइट प्रदर्शन पर पी. चिदंबरम को जवाब देना चाहिए। वह कई महीने तक केंपनी के पेड डायरेक्टर रहे हैं और इसके सभी दस्तावेज मौजूद हैं। बता दें कि पुलिस फायरिंग के दौरान इस प्रदर्शन में 11 लोगों की मौत हो गई है और इलाके में धारा 144 लगाई गई है। इसके साथ ही 2000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News