बाइडेन को जीत की बधाई, भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे: PM मोदी

Sunday, Nov 08, 2020 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि जीत के लिए बधाई। भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। हम भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।


इसके अलावा पीएम मोदी ने कमला हैरिस को बधाई देते हुए कहा सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी बहुत गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से जीवंत भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत हो जाएंगे।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट' मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे।

 

Yaspal

Advertising