प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 18 अप्रैल व 19 अप्रैल को

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 07:29 PM (IST)

चंडीगढ़ , 17 अप्रैल -(अर्चना सेठी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित विशेष अवसर प्राप्त परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18  व 19 अप्रैल, 2023 को लिखित परीक्षाओं से पूर्व सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित होंगी।


बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकण्डरी के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा  बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी तथा शेष विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों/प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस  विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे है।


उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) स्वयंपाठी व मुक्त विद्यालय विशेष अवसर प्राप्त परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 08 मई से 10 मई,2023 (प्रातः: 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे) तक लिखित परीक्षाओं के सम्पन्न होने उपरान्त उसी परीक्षा केन्द्र पर संचालित करवाई जाएगी, जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे।
 

उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय मुखिया/प्राचार्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने हेतु निर्धारित तिथियों में बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से विजिट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News