प्राकृतिक आपदाओं के कारण चिंता बढ़ती जा रही है : लाल किले से बोले PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को हालिया प्राकृतिक आपदाओं में जानमाल के नुकसान पर चिंता जताई और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘इस वर्ष और पिछले कुछ वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण चिंता बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक आपदा में लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है। आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्वास दिलाता हूं कि देश संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’ केरल के वायनाड में पिछले दिनों भूस्खलन के कारण 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वायनाड का दौरा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News