अश्लील वीडियो का लिंक भेजकर किए अधिकारियों के कंप्यूटर हैक
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 12:35 PM (IST)

नई दिल्ली : सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को सीक्रे ट सेक्स वीडियो के फर्जी लिंक भेजकर हैकिंग करने का मामला सामने आया है। हैकर सेना की जानकारी हंैक करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हैकर सीक्रेट सेक्स वीडियो के नाम पर संदिग्ध वेबसाइटों के फर्जी लिंक ई-मेल कर रहे हैं । भारतीय सेना की साइबर सिक्यूरिटी टीम ने इसका खुलासा किया है। हाल ही में भारतीय सेना के चार लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के कंप्यूटर सिस्टम हैक करने की कोशिश की गई थी। ये अधिकारी दिल्ली स्थित दक्षिण ब्लॉक हेडक्वार्टर में तैनात हैं.
जानकारी मुताबिक इन अधिकारियों को हैकरों ने सेक्स वीडियो के फर्जी लिंक भेजे, जिसमें क्लिक करने के बाद कंप्यूटर सिस्टम हैक हो गए। हैकर किसी सिस्टम को हैक करने के लिए ऐसी ही संदिग्ध वेबसाइटों के लिंक का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए वे कंप्यूटर के सिस्टम में वायरस भेज देते हैं और उसको आसानी से हैक कर लेते हैं. इसके बाद हैकर सिस्टम से अहम जानकारियां चुरा लेते हैं.