तीसरी लहर को रोकने के फिर Lock होगा केरल, 31 जुलाई और 1 अगस्त को  पूर्ण लॉकडाउन को ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कुछ राज्यों ने पहले से ही कमर कस ली है। केरल में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। नए आदेश के तहत केरल में 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पूरी तरह से पाबंदियां लागू होंगी। देशभर में आ रहे कुल केस में से 50 फीसदी केस केरल से है, जिसके बाद यहां लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि सरकार राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक की अध्यक्षता में 6 मेंबरी टीम केरल भेज रही है। ये टीम विशेष रूप से इस बात की जांच करेंगे कि कोविड जांच, निगरानी और नियंत्रण कार्य कैसे चल रहे हैं।टीम अस्पतालों में बेड की स्थिति, ऐंबुलेंस, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सिजन के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण के पर्याप्त संसाधनों की स्थिति को देखेगी

PunjabKesari
बता दें कि केरल में मंगलवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोविड केस सामने आए थे। वहीं बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है।

PunjabKesari

राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं।  नए मामलों में 100 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,46,211 लोग निगरानी में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News