Winter Rain alert: ठंड की चपेट में पूरा देश, 18 और 19 नवंबर भारी बारिश और घने कोहरे की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 08:34 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देशभर में अब ठंड का असर दिखने लगा है, विशेषकर उत्तर भारत में घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली-NCR में भी कल सीजन की पहली धुंध देखी गई, हालांकि आज सुबह ठंड का असर कम था और धुंध का भी कोई खास असर नहीं दिखा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों का ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश और ठंड का हाल
- केरल: 19 नवंबर तक भारी वर्षा का अनुमान।
- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक: 18 नवंबर तक गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
- तटीय आंध्र प्रदेश: 18 नवंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
Rainfall Warning : 16th and 17th November 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 13, 2024
वर्षा की चेतावनी : 16th और 17th नवंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #TamilNadu@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @KeralaSDMA @tnsdma pic.twitter.com/HH9Hg6lXjs
कोहरा और ठंड का असर
उत्तर भारत के पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। जम्मू-कश्मीर में गुरेज वैली, गुलमर्ग, और सोनमर्ग में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है।
मौसमी गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है जो ऊपरी वायुमंडल में प्रभावी है। इसके अतिरिक्त, केरल तट से दूर दक्षिणपूर्व अरब सागर में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है।
इसके साथ-साथ, एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके चलते केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है। यह मौसम 19 नवंबर तक बना रहेगा।
अगले पांच दिन का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में बारिश के साथ कोहरे का प्रभाव बने रहने की संभावना है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के आसार हैं, जबकि दक्षिण के तटीय राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना है।